संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा/जसवंतनगर: नगर के युवा शोधकर्ता पं. अच्युत कांत शास्त्री को वीतराग तत्वज्ञान के प्रचार प्रसार एवं जैन समाज की उन्नति और विश्व पटल पर जैन धर्म की पताका फहराने हेतु किए गए योगदान के लिए पंडित टोडरमल स्नातक परिषद ने ग्वालियर में आयोजित शिक्षण प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में किसी कारणवश अच्युत कांत जैनसम्मान समारोह में सम्मिलित नहीं हो सके लेकिन उनकी अनुपस्थिति में उनके पिता शिव कांत जैन ने यह सम्मान ग्रहण किया। जैसे ही उन्हें सम्मान दिया मंच व पंडाल में उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनके द्वारा किए गए योगदान की बहुत प्रशंसा की एवं जैन धर्म के प्रति उनके लगाव की सराहना भी की। उन्हें सम्मान दिए जाने पर जैन समाज के साथ-साथ नगर के प्रबुद्ध जनों ने भी उनके बड़े भाई व्यवसाई आराध्य जैन व परिवारी जनों को बधाई दी।
बधाई देने वालों में जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, अमित जैन, तन्मय जैन, मनोज जैन, चेतन जैन, अतुल जैन,संजय जैन, मोहित जैन, आशीष जैन, निकेतन जैन के अलावा राहुल गुप्ता, डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव, डॉ पुष्पेंद्र पुरवार, राजीव माथुर आदि बधाई मिल रहीं है तथा पूरे जनपद में प्रशंशा हो रही है।
Comments
Post a Comment