ब्यूरो संवाददाता
इटावा/बकेवर : क्षेत्र के ग्राम चंदपुरा मे अतिरिक्त दहेज मे 5 लाख रूपये की मांग पूरी न करने पर ससुरालिजनो ने महिला को मार पीटकर घर से निकाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति सहित तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
शीलम पत्नी सोनू यादव ग्राम चंदपुरा हाल पता सराय एसर थाना सिविल लाइन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र मे बताया है कि उसके पिता गम्भीर सिंह ने बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदपुरा के सहदेव यादव के पुत्र सोनू के साथ 14 मई 2015 को दान दहेज देकर शादी की थी। शादी से कुछ दिनो बाद ससुरालीजन 5 लाख रूपये की अतिरिक्त मांग करने लगे जब पिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही की तो ससुराली जन शारीरिक मानसिक उत्पीड़न प्रताड़ित करने लगे। 19 मई को पिता व भाई गौरव उसकी ससुराल पहुँचे तो पिता व भाई के ही सामने मारपीट करने लगा। आरोप है कि ससुरालीजनों ने शीलम से कपड़े स्वर्ण आभूषण छीनकर घर से निकाल दिया।
पुलिस ने शीलम के प्रार्थनापत्र पर पति सोनू, ससुर सहदेव यादव, सास मिथिलेश निवासी ग्राम चंदपुरा थाना बकेवर इटावा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
Comments
Post a Comment