Etawah News: व्यापार मंडल नें जिलाधिकारी से की इकदिल शहरी क्षेत्र में स्थिति गैस बोटलिंग प्लांट हटानें की मांग
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, एंव व्यापार मंडल के इकदिल नगर अध्यक्ष अनिल दिवाकर के नेतृत्व में इकदिल क्षेत्र के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी अवनीश राय से मिलकर इकदिल टाऊन एरिया के वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर में सिस्थत हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के गैस बोटलिंग प्लांट को आबादी से दूर विस्थापित करनें की मांग की।
जिलाधिकारी इटावा को दिये गये एक मांग पत्र में क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया जब यह प्लांट स्थापित किया गया था तब ग्रामीण क्षेत्र में आता था। अब ये नगर पंचायत इकदिल के वार्ड नं दो अम्बेडकर नगर में आ गया है, आबादी वाले क्षेत्र में आनें के कारण कभी भी भारी जनहानि की आशंका है, यहां आनें वाले गैस के टैंकर पांच पांच दिन तक रोड पर खड़े रहते हैं।
जिलाधिकारी अवनीश राय नें व्यापारी नेताओं को आश्वासन दिया कि इसकी जांच करवाकर, और जो सरकार के नियम हैं उनको दिखवा कर उचित कार्यवाही की जायेगी। अगर ये नियम विरुद्ध होगा तो हटवाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बड़ पुरा मनोज दिवाकर, याशीन अंसारी,अफजल सभासद,रमेश कुमार,विनय दोहरे,रामचंद्र, सत्य वीर आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment