ब्यूरो संवाददाता
इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा द्वारा पक्का बाग स्थित युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह के प्रतिष्ठान पर आज 26 मई को प्रेरणा दिवस मनाया गया। जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल के चित्र पर माला फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने चित्र के समक्ष दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा व्यापारियों का शोषण एवं सर्वे छापे के खिलाफ हरिश्चंद्र अग्रवाल ने संघर्ष करते हुए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे।
जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कहां कहा शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल का 1979 में लखनऊ स्थित अमीनाबाद थाने के सामने पुलिस की गोली लग जाने से मृत्यु हो गई थी। आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में उनको याद करते हुए प्रेरणा दिवस मनाता है। इसी क्रम में आज इटावा जनपद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हरिश्चंद्र अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह, महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, डॉक्टर संतोष राठौर, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, जिला प्रवक्ता इकरार अहमद, जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा, जिला मंत्री रविंद्र सिंह कुशवाह, संजीव राजपूत, नगर मंत्री उमेश कुशवाहा, अवनीश राजपूत, अशोक कुशवाहा, गोल्डी कुशवाह, बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment