ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जनपद व मध्यप्रदेश की सीमा पर ग्राम उदी के समीप स्थित क्षतिग्रस्त चंबल नदी के पुल का आज वुधवार को सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव के साथ क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान द्वारा निरीक्षण किया गया।
बढपुरा थानां क्षेत्र इटावा -ग्वालियर मार्ग स्थित उक्त चंबल पुल की पिछले पंद्रह दिन पूर्व पिलर संख्या छठवें की रोलर बियरिंग क्षतिग्रस्त हो गयी थी। विभागीय अधिकारियों द्वारा पूर्व में मरम्मत का कार्य कर चुकी कंपनी को बुलाया गया तो 24 मई को ए एम बिल्डर्स पूर्व में कार्य करने वाली कंपनी की टीम चंबल पुल पर पहुंच कर डेरा डाल लिया था। लेकिन उनकी मांग के अनुसार पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद न हो पाने के कारण टीम वापस लौट गई।
विभागीय अधिकारियों की मांग पर आज वुधवार देर शाम को सदर एसडीएम द्वारा एनएच 92 के अधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर, और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ चंबल पुल का पैदल चलकर पुल का निरीक्षण किया गया। साथ ही क्षतिग्रस्त हिस्से का भी अवलोकन किया गया।सदर एसडीएम ने बताया कि आज हमारे द्वारा चंबल पुल का निरीक्षण किया गया है जिसकी डीएम सर को रिपोर्ट दी जवेगी।उसी के बाद वाहनों के आवागमन बंदी आदि के आदेश पर विचार किया जा सकेगा।
निरीक्षण के दौरान एआरटीओ बृजेश यादव, सहायक अभियंता एन एच 92, गौरव सिंह, अभर अभियंता अरविंद कुमार, बढपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा, एस आई संजय यादव मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment