संवाददाता: रिषीपाल सिंह
इटावा/बसरेहर : आज अचानक आयी तेज आंधी व बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इतनी तेज थी की किसी भी सभलने का मौका नहीं मिला। जनपद में कई जगह भारी भरकम पेड़ उखड़ व टूट कर धरसाई हो गये। वहीं कस्बा बसरेहर में एक पेड़ के नीचे दबने से एक गर्भवती भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी।
भैंस मालिक देवेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी बसरेहर ने बताया कि उन्होंने अपनी भैंस को गर्मी से राहत पाने के लिए आम के पेड़ के पास बाँध दिया था । अचानक आयी तेज आंधी पानी ने उन्हे भैंस खोलने तक का मौका नहीं दिया और एक ही झटके में एक भारी भरकम आम का पेड़ जड़ से उखड़ कर भैंस के ऊपर गिर गया, भैंस आठ माह की गर्भवती थी जब तक पेड़ को काट कर अलग करते तब तक पेड़ के नीचे दबे रहने से भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। देवेश का परिवार मेहनत मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करता है, एक भैंस का सहारा था कि कुछ दिन बाद घर में घी दूध हो जायेगा। लेकिन उनका ये सपना पूरा न हो सका।
मौसम के बिगड़े मिजाज ने उनसे उनकी उम्मीद छीन ली। भैंस की कीमत लगभग 75000 रुपये बताई गयी है। परिवार गरीव होने के कारण यह उनके लिए एक बहुत बड़ी छती है। क़स्बा बासियों ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि उनको इस छती की पूर्ती हेतु मुआवजा दिया जाए। सूचना मिलते ही मौके पर आशीष शर्मा लेखपाल ने पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की और आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से उनको मुआवाजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। भैंस का पोस्टमाटम करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। परिवारी जनो का हादसे के बाद से रो रो कर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment