ब्यूरो संवाददाता
इटावा : जनपद के नगर पालिका परिषद के प्रांगण में शुक्रवार को नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और 40 सभासदों ने शपथ ली। जिसमे विशिष्ठ अतिथि सपा के राम सेवक यादव, अजन्ट सिंह यादव व आदित्य यादव की मौजूदगी में नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद सभी ने विकास करने का वादा किया।
जनपद के मुख्य बाजार में स्थित नगर पालिका परिषद के प्रांगण में शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमे विशिष्ठ अतिथि सपा के राम सेवक यादव, अजन्ट सिंह यादव व आदित्य यादव की मौजूदगी रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव को शामिल होना था, लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
समर्थकों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में सपा की नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने शपथ ली। इसके बाद नगर पालिका परिषद में आने वाले वार्ड के 40 सभासदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। ज्योति गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया।
शपथ लेने के बाद पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने कहा कि जनता ने जिस उद्देश्य के लिए उन्हें चुना है, उसे पूरा करने का सत प्रतिशत प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर के विकास कार्यों मे तेजी लाई जाए। नगर में कहीं भी साफ-सफाई पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment