संवाददाता आशीष कुमार
इटावा : आर्य समाज जसवंतनगर की मासिक बैठक दिनांक 30/5/23 दिन मंगलवार शाम के समय हुई जिसमें डॉक्टर स्वराज प्रकाश आर्य प्रधान जी कीअध्यक्षता में कोरम पूर्ति के पश्चात प्रारंभ हुई, जिसमें प्रस्ताव संख्या द्वितीय के अनुसार विचार विमर्श हुआ जिसमें की माननीय उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन समलैंगिक विवाह के फैसले पर कानूनी मान्यता दिए जाने वाली याचिका का हमारी समाज पुर जोर विरोध करती है।
व मांग करती है कि माननीय उच्च न्यायालय ये एक ऐसा निर्णय है जिससे कि यह हमारी सामाजिक धार्मिक संस्कृति पर प्रहार है कृपया करके इस विषय पर पुनः विचार करें, समलैंगिक विवाह एक वास्तविक रूप से एक मानसिक विक्रति है कुछ लोगो मे यह शारीरिक विकृति भी हो सकती है। परन्तु उनकी समस्या को समाधान सामाजिक, धार्मिक रूप से मान्यता प्रदान करना यह एक सभ्य समाज व धर्म के लिए कुठारघात है।इसलिए हम आर्य समाज के लोग इसका विरोध करते है।
वहाँ बैठक में उपस्थित जन में डॉ व समाज सेवी कार्यकर्ता स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव, पवन वर्मा, राजीव पाठक, विजय सिंह, अमर चंद शर्मा, राकेश सक्सेना, डॉ विनोद प्रकाश श्रीवास्तव, सुधीर श्री वास्तव,मधुर श्रीवास्तव, योगेश श्री वास्तव आदि रहे।
Comments
Post a Comment