संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा/लखना: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्वर्गीय श्री बालेश्वर लाल जी की 36 वी पुण्यतिथि आर एस पब्लिक स्कूल लखना के सभागार में पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई गई।
इस अवसर पर बोलते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने कहा कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रदेश का पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है और जो पत्रकारों की लड़ाई लड़ने में हर तरीके से सक्षम है। विगत दिनों बलिया के पत्रकारों का उदाहरण सभी के सामने हैं जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने प्रशासन द्वारा तीन पत्रकारों को जेल भेजने के विरोध में पूरे प्रदेश के पत्रकारों द्वारा आंदोलन कर उन्हें जेल से निकलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की स्थापना स्वर्गीय श्री बालेश्वर लाल जी द्वारा ही की गई थी जो आज एक विशाल वटवृक्ष बन गया है और उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में भी शीघ्र ही इसका प्रसार हो जाएगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सौरभ कुमार जी के परिश्रम का ही यह प्रतिफल है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा है। अपने संबोधन में श्रीवास्तव ने कहा की पत्रकार एकता आज की बहुत बड़ी आवश्यकता है और बिना संगठन के पत्रकार सुरक्षित नहीं है। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा के महामंत्री राकेश कुमार सिंह राठौर, देशराज सिंह यादव, सुशील तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी, मंत्री अनामी शरण त्रिपाठी, अनुराग राजपूत, तहसील अध्यक्ष भरथना संतोष कुमार गोस्वामी, तहसील अध्यक्ष चकरनगर मुकेश यादव सहित अरविंद भदौरिया, तेज प्रताप सिंह, संजय कुमार, डॉक्टर मौसम अली, धर्मेंद्र प्रताप सिंह सेंगर, के एस पांडे, प्रवेश शर्मा, प्रमोद कुमार, राजीव भदोरिया सहित लगभग 2 दर्जन पत्रकारों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment