Etawah News : 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस घोषित, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, व्यापारियों ने लड्डू बांटकर दी बधाई
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पिछले 3 दर्शकों से की जा रही मांग को आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा करते हुए दानवीर भामाशाह जी की जयंती 29 जून पर व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किए जाने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया।
उत्तर प्रदेश के संपूर्ण व्यापारियों की तरफ से मुख्यमंत्री को व्यापारी समाज की ओर से हृदय से धन्यवाद। उत्तर प्रदेश सरकार की वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का विशेष आभार जिन्होंने इस मांग को पूरा कराने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। व्यापारी समाज लंबे समय से व्यापारी दिवस की मांग कर रहा था। जिस को पूर्ण करते हुए व्यापारी की मांग को मानते हुए योगी आदित्यनाथ ने व्यापारी समाज का मान बढ़ाया है, इटावा जनपद के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ी।
बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, संतोष पटेल, राजीव अग्रवाल, बृजेश मिश्रा, हरि शंकर पटेल, विमलेश जैन, डॉक्टर संतोष राठौर, इक़रार अहमद, विकास गुप्ता विक्की, गणेश प्रसाद अग्रवाल, रंजीत सिंह कुशवाह, संतोष कुमार वर्मा, नरेंद्र सिंह कुशवाह, अंजना दोहरे, पंकज कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, प्रवेंद्र सिंह कुशवाहा, मीना सिंह राजपूत, पूर्वी सक्सेना, रिचा कुशवाहा, नीतू संखवार, सुदर्शन जैन, अवधेश राठौर, विजय जैन, मनोज जैन, विकास बाबू शाकय, सचिन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अभिषेक जैन, आदेश गुप्ता, श्याम जी, धर्मेंद्र चौधरी, रोहित टंडन, सलमान राईन, विकास शाक्य, सतीक मंसूरी, विक्की गुप्ता, संजीव शर्मा, संजीव राजपूत, अनीस उद्दीन, मोनू संजीव राजपूत, संजीव त्रिपाठी, सोनू मिश्रा, शीलू शर्मा, शिवधेश टंडन, आलोक गुप्ता, रविंद्र सिंह कुशवाह, राम कुशवाहा, जकी अनवर, आमिर हुसैन, बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment