संवाददाता रिषी पाल सिंह
इटावा : उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एएफसी इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में पंजाब नेशनल बैंक के किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई में ग्राम संगठन लेखपाल का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ।
शौकत अली उपायुक्त स्वरोजगार ने बताया कि लगातार ग्रामीण परिवार की महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। विपिन कुमार यादव, निदेशक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आम आदमी को दिए जा रहे लाभप्रद योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने समूह की महिलाओं को हर संभव सहयोग करने की बात कही।
डॉ नंदकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं के जीवन को नई दिशा दे रही है। महिलाएं समूह से जुड़कर अपनी मेहनत और लगन से भविष्य की रेखाओं को स्वयं निर्धारित कर रही है। प्रशिक्षण में ग्राम संगठन के सभी लेखा पुस्तिकाओं के लेखन की जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर, फिलिप चार्ट, रौल प्ले एवं टीम वर्क के माध्यम से अभ्यास कराया गया।
ब्लॉक मिशन प्रबन्धक शशि कुमार ने कहा कि ग्राम संगठन के रूप में समूह के पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए स्तंभ के रूप में स्थापित है। बुक कीपर उसको और मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने ग्राम संगठन बुक कीपर को लोक ओएस एप्लिकेशन के बारे में बताया।
मौके पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा सफैई के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, राहुल पाल व वरिष्ठ प्रबंधक-कृषि हरी गोविन्द ने सुरक्षित निवेश की बात कही। कहा कि ₹1 बचाना भी ₹1 कमाने के बराबर है। बीएमएम बृजेंद्र कुमार, औरैया से डीआरपी रमेश चंद्र, एएफ़सी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट नेटवर्क शेर सिंह, ग्राम संगठन लेखापाल रुची, सिंपल, राधिका, संध्या, शिवानी, दीक्षा, मौजूद रही। समापन समारोह का संचालन संकाय सदस्य राजेश कुमार गुप्ता ने किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
Comments
Post a Comment