ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार ईद को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था आदि के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई।जिसमें सभी धर्मों के लोग एवं नागरिकों ने अपनी -अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सम्मुख रखा।
बैठक में इंतजामियां कमेटी के सदस्यों को शासन की मंशा और निर्गत निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।विगत त्यौहार के दौरान सड़क पर नागरिकों द्वारा नमाज अदा करने के कारण आमजन को असुविधा हुई थी जिस पर इंतजामिया कमेटी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि इस बार शासन के निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जायेगा और पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी। इसके अलावा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि ईद के त्यौहार में वह अपने निकटवर्ती मस्जिद में ही नमाज अदा करे।
जिला प्रशासन द्वारा इंतजामियां कमेटी को नमाज अदा करने को लेकर व्यापक तैयारिया मुकम्मल करने और साथ-साथ उन तैयारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से नागरिकों से अपील की कि ईद के त्यौहार के दौरान सड़क मार्ग पर नमाज अदा करके उसे बाधित न करे। सड़क मार्ग बाधित होने से आमजन को बेवजह की परेशानी होती है। इसके अलावा एम्बूलेंस के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित होता है। अतः ऐसा कोई भी कार्य न करे,जिससे सड़क मार्ग बाधित हो।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार गोंड़,अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित पीस कमेटी के सदस्य श्री फुरकान अहमद, आलोक दीक्षित, कामिल कुरैशी, भारतेन्द्र भारद्वाज, मौलाना तारिक शम्शी, अनवार हुसैन, गुलशेर,सचिन कठेरिया आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment