ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुरूप उत्तर प्रदेश के समस्त ग्रामीण व शहरी स्थानीय क्षेत्रो में सभी निराश्रित गोवंश का संरक्षण किया जाना है। परन्तु जिलाधिकारी के भ्रमण के समय संज्ञान में आया है कि पूरे जनपद में सड़कों के किनारे/डिवाइडर पर गोवंश एकत्रित रहते हैं, जिससे कि दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे निराश्रित गोवंश द्वारा कृषकों की फसलों का नुकसान किया जा रहा है एवं कृषकों को आर्थिक क्षति हो रही है तथा जनसुनवाई पोर्टल (आई. जी. आर.एस.) एवं अनेकों सोशल मीडिया / समाचार पत्रों पर निराश्रित गोवंश के सम्बन्ध में निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं।
इसी लिये जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर जनपद में गोवंश को संरक्षित कराने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर समिति का गठन किया गया जोकि सप्ताह में एक बार क्षेत्र का भ्रमण करेंगे एवं निराश्रित गोवंश का संरक्षण और गौशालाओं में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे साथ ही सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुये प्रभावी समाधान भी सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के लिये निर्देशित किया है।
Comments
Post a Comment