ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नें बिजली विभाग द्वारा बिजली चैंकिग के लिये ड्रोन कैमरे के उपयोग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे आम आदमी की निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया है। व्यपार मण्डल के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर कोई बिजली चोरी करता है तो विभाग उस पर कठोर कार्यवाही करे परन्तु कैमरे द्वारा उसके घर में झाकंना सभ्य समाज में कतई उचित नहीं कहा जा सकता और कानून के हिसाब से भी गलत है।
उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि इस भीषण गर्मी की वजह से सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार के लोग घरों की छतों पर ही सोते हैं, ऐसे में सुबह सुबह उनकी छतों पर बिजली विभाग द्वारा कैमरे से चैकिंग की जाती है, जहां छतों महिलाएं भी सो रहीं होती हैं, ऐसे में चैकिंग शहर की शान्ति व्यवस्था को भी बिगाड़ सकती है, इसलिए जिले के आला अधिकारियों से निवेदन है कि ड्रोन कैमरे द्वारा बिजली चैंकिग तत्काल प्रभाव से बन्द की जाये।
मांग करनें वालों में प्रमुख रूप से जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, जिलाउपाध्यक्ष अशोक जाटव, शेख आफताब, अभय टंडन, नितिश पुरवार, वी के यादव, भारतेन्द्र भारद्वाज, अजित कुमार, राजेश पोरवाल, अतुल जैन,राजीव यादव,छोटू यादव आदि प्रमुख हैं।
Comments
Post a Comment