ब्यूरो संवाददाता
इटावा : थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में महेरा फाटक के सुंदरपुर ओवरब्रिज के निकट 4 बच्चों की मां ने बेटी के सामने ट्रेन से कटकर जान दी। रोती-बिलखती बच्ची ने राहगीरों को घटना के बारे में जानकारी दी और अंगुली से इशारा करते हुए मां का शव दिखाया। राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।
सुंदरपुर ओवरब्रिज पर सुनीता देवी(30) अपनी 9 साल की बेटी मधु के साथ आई और बच्ची को वहीं खड़ा कर खुद ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी। बच्ची मधु ने कहा, ''मम्मी मुझे यहां रेलगाड़ी दिखाने लाई थी। उन्होंने मुझे यहां (ओवरब्रिज) पर खड़ा कर दिया। इसके बाद वो नीचे उतरकर चली गई। उधर से ट्रेन आ रही थी और मम्मी पटरी पर लेट गईं। वो कट गईं।'' यह कहते हुए बच्ची रोने लगी। बच्ची मधु ने बताया, ''पापा रोज दारू पीकर आते थे। आज सुबह उन्होंने मम्मी को बहुत मारा। पापा हर रोज मम्मी को मारते थे। पापा-मम्मी से सुबह से लड़ रहे थे। इसके बाद वो मुझे लेकर यहां आई थी। मम्मी मेरी मर गई हैं। पापा मेरे सरिया बांधने का काम करते हैं।''
मधू ने रोते हुए अपने परिवार के बारे में पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि वो चार-भाई बहन है। वो सबसे बड़ी है। उससे छोटी 7 साल की शिवानी, 5 साल की नैना और 2 साल का अंश हैं। बच्ची ने अपनी जुबान में कहा, ''हमाए एक ही भैया है।'' उसने यह भी बताया कि पापा से लड़ाई के बाद मम्मी मुझे लेकर पुलिस के पास भी गई थी। लेकिन वहां से उन्हें घर जाने को कह दिया गया।
मौके पर पहुंचे SDM सदर विक्रम राघव ने कहा, ''सुनीता नाम की एक महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। यहां ओवरब्रिज पर उसकी बेटी मधु मिली है। महिला ने अपना मोबाइल फोन मधु को दिया और नीचे जाकर ट्रेन की पटरी पर लेटकर जान दे दी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बच्ची अभी रो रही है। परिजनों से बात की जा रही है। उनकी तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'' पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Comments
Post a Comment