संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा/जसवंतनगर : ईद उल अजहा की नमाज यहाँ के ईदगाह पर गुरुवार को नगर व ग्रामीण इलाको से आये हजारों नमाजियों ने पूरे अहतराम और अकीदत से अदा की और इस मुबारक मौके को देने के लिए तमाम मोमिनो और नमाजियों ने परवर दिगार का शुक्र अदा किया अपने व मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।
बकरीद के दिन पशु की कुर्बानी करने का काफी खास महत्व है. कुर्बानी के बाद पशु के गोश्त को तीन हिस्सों में बांट दिया जाता है। इन तीन हिस्सों में एक हिस्सा गरीबों के लिए भी रखा जाता है। बकरीद पर कुर्बानी का काफी खास महत्व है। कुर्बानी के बाद जो गोश्त निकलता है, उसे तीन हिस्सों में बांट दिया जाता है। इनमें एक हिस्सा खुद के लिए, एक रिश्तेदारों के लिए और एक गरीबों के लिए होता है. इन हिस्सों को सही से बांटने के बाद ही कुर्बानी का गोश्त जायज माना जाता है.
नमाज ईदगाह के इमाम हाफिज मोहम्मद आसिफ चिश्ती ने अदा करायी । इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकवाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। इस बार खास बात यह देखने को मिली कि राजनैतिक बड़े नेताओं की जमात ईदगाह से नदारद थी। दरअसल हाल फिलहाल कोई भी चुनाव करीब नही है, इसी वजह से नेताओं ने अपना वक़्त जाया करने आना गवारा नही किया। हालांकि पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण, अजेंद्र सिंह गौर, गोपाल गुप्ता आदि ईदगाह में गले मिलना नही भूले उन्होंने सभी को बकरीद की मुबारकबाद दी।
उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, तहसीलदार प्रभात राय नमाज ख़त्म होने के बाद नमाजियों से गले मिले और मुबारक मौके की बधाई दी। हाजी शमीम पप्पू, हाजी मो. अहसान, राशिद सिद्दीकी, शहाबुद्दीन, मोहम्मद आसिफ, मो.जहीर, मो.फारुख, बसपा नेता मो.हासिम आदि ने भी नमाजियों को बधाइयाँ दी। ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिद कुरूसैना इमाम हारून साहब ने अदा कराइ और बाद नमाज के मोमिनो ने अपने-अपने घरों में पहुँचकर कुर्बानी की रश्म अदा की गयी । ईद त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क रहा थाना प्रभारी मुकेश कुमार उपनिरीक्षक कपिल चौधरी, करणवीर सिंह समेत पुलिस व पीएसी बल नमाज ख़त्म होने तक अमले संग ईदगाह पर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment