संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा/जसवंतनगर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, खंड जसवंत नगर का वनविहार कार्यक्रम रविवार को इलाके के राजपुर गांव में बड़ी संख्या में आर एस एस के स्वयंसेवकों की मौजूदगी में आयोजित हुआ। हालांकि आज सुबह से ही मौसम में भारी बरसात का असर था, इससे वन विहार का यह पूर्व से तय इस कार्यक्रम की सार्थकता तो सिद्ध हुई, फिर भी कार्यक्रम को रेलवे के पुल के नीचे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला संघचालक राम नरेश शर्मा ने उपस्थित स्वयंसेवकों अन्य आगंतुक जनों को संबोधित करते कहा कि वन बिहार कार्यक्रम संघ के कार्य को गति प्रदान करने एक नियमित कार्यक्रम है। नए स्वयं सेवकों को जोड़ने के लिए यह नेमित्तिक कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम के जरिए हर वर्ष सैकड़ों युवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपनी संबद्धता प्रकट करते स्वयंसेवक बनते हैं। वैसे संघ का नियमित कार्यक्रम दैनिक शाखा होती हे, जहां से लोग संस्कार सीखते हे।संस्कारों तथा अन्य कार्य क्रमों के बलबूते ही संघ आज दुनियां का सर्वश्रेष्ठ और अनूठा सगठन बन गया है।
इस वनविहार कार्यक्रम में ढाई सौ से ज्यादा लोगो के साथ साथ नवागांतुक जिला प्रचारक शिवम जी,जिला कार्यवाह अखिलेश भदौरिया ,जिला शारीरिक प्रमुख अंकित,कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख बलवीर यादव, खंड प्रचारक रविंद्र कुमार, खंड कार्यवाह राजकुमार यादव, नगर कार्यवाह गौरव, सह नगर कार्यवाह वैभव भदौरिया, मुख्य शिक्षक विक्रम, रामू मिश्रा, सह खंड कार्यवाह सौरभ, प्रबल प्रताप, सुनील कुमार, रिंकू सिंह, प्रेमकिशोर पाठक, अमित, ब्रजेश, शेषपाल धनुवा, अजित नारायण आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment