ब्यूरो संवाददाता
इटावा : जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी त्यौहारों के दौरान आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जनपद की समस्त तहसीलों में एक - एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
जिसमें ब्लाक तहसील स्वास्थ्य विभाग , बिजली विभाग , नगर पालिका एवं पुलिस विभाग का एक - एक कर्मचारी उपस्थित रहेगा जो अपने विभाग से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर जाकर शिकायत का तत्काल समुचित निराकरण करायेगा ।
इटावा तहसील 9045090587 ,
भरथना तहसील 05680/297282
जसवंतनगर तहसील 7037075919 ,
चकरनगर 7985212189,
सैफई 9264922859,
ताखा 8533877577
Comments
Post a Comment