Etawah News: जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिवालयों का किया निरीक्षण, स्वच्छता के दिये निर्देश
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा आगामी श्रावण माह की तैयारी हेतु नीलकंठ मंदिर , कुंडेश्वर मंदिर एवं भरेह मंदिर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर की व्यवस्था का जायजा लिया ।
उन्होंने नगर पालिका ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर की साफ - सफाई एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि छुट्टा गोवंश को ग्रामीण गौशालाओं में भेजा जाए साथ ही श्रावण मास के समय जो भी कावड़िया दर्शन करने आएं उनकी पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि श्रावण माह के समय जो भी मेला लगाया जाता है मेले को रास्ते से दूर हटा के लगाया जाए जिससे जाम आदि की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कुंडेश्वर धाम मंदिर पर भिंड वाह से आने वाले श्रद्धालु आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ,नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौंड ,सीओ सिटी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment