ब्यूरो संवाददाता
इटावा : पुरबिया टोला स्थित के0के0 इंटर कॉलेज में छत्रपति शाहूजी महाराज जयन्ती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुरबिया टोला की प्राचीन परंपरा में शुमार रहे श्री जगदीश विजय नाटक क्लब के बुजुर्ग कलाकारों द्वारा किया गया।
डा०श्रीकान्त वर्मा ने स्वागत भाषण एवं छत्रपति शाहूजी महाराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में कुर्मी समाज के होनहार बच्चों का नृत्य गायन का प्रस्तुतीकरण किया, श्री कृष्ण वर्मा, अधिशासी अधिकारी, रेडियो स्टेशन आगरा द्वारा अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। इंजिनियर अजय वर्मा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने कुर्मी क्षत्रिय समाज पुरबिया टोला इटावा संस्था के गठन एवं इस कार्यक्रम के उद्देश्य एवं थीम पर फोकस करते हुए उपस्थित समाज के नागरिकों को उच्च शिक्षा व्यापार शादी विवाह में पुरबिया टोला से बाहर निकलने का मंत्र दिया लोगों को उनकी आर्थिक तकनीकी शिक्षा योग्यता क्षमता के अनुसार लोकल स्तर, प्रदेश स्तर,देश स्तर पर रोजगार दिलाने एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए बल दिया।
क्षितिज वर्मा द्वारा बिज़नेस मॉडल, अंकित वर्मा द्वारा युवा पीढ़ी के लिए खेलकूद एवं एडवांस कोचिंग पर चर्चा की गई तथा राजेश वर्मा उपाध्यक्ष द्वारा श्री जगदीश विजय नाटक क्लब के पुनर्जीवित करने पर उदबोधन दिया गया। गत वर्ष 2023 में समाज के मेधावी/प्रतिभावान विद्यार्थियों को पट्टिका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाज की महिलाओं ने मोहल्ले के पारंपरिक व्यंजनों का स्टाल लगाकर पुराने यादों का स्वाद चखाने का कार्य किया गया। इ0 अरुण कुमार वर्मा ने सभी आगंतुकों का प्रतिभागियों का सक्रिय सदस्यों का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन श्रीमती सुचित्रा वर्मा एवं योगेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुर्मी समाज की महिलाओं पुरुषों सहित बच्चों की भागीदारी बहुत अच्छी संख्या में रही। इस अवसर पर श्री जगदीश विजय नाटक क्लब के बुजुर्ग कलाकारों को सम्मानित भी किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री श्री प्रकाश वर्मा, आनंद वर्मा, श्री कृष्ण वर्मा,रामानंद वर्मा, श्याम वर्मा, चंद्रकिशोर वर्मा, देवी प्रसाद पटेल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment