ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सेवन हिल्स इंटर कॉलेज पक्का बाग इटावा में में विगत 26, 27 एवं 28 जून को आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑन एक्सपीरियंशियल लर्निंग फॉर टीचर एंड नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात उपस्थित सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया और सभी ने एक दूसरे को परिचय भी दिया।
इस कार्यशाला में जनपद इटावा के विभिन्न सीबीएसई विद्यालयों के लगभग एक सैकड़ा से भी अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों ने विशेष सत्र में बच्चों को कक्षा में पढ़ाने के विभिन्न प्रकार के सरल स्किल्स को सीखा और बच्चों से क्लास में लगातार संवाद बनाए रखने की बारीकियां सीखी। इस विशेष कार्यशाला में विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट शिव किशोर दुबे सहित ट्रस्टी सुनील राजपूत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ दुबे उपस्थित रहे। कार्यशाला का सफल संचालन सी.बी. मिश्रा एवं नंदनी लहरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
Comments
Post a Comment