Etawah News: शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई नमाज, गले मिलकर दी बधाई, डीएम-एसपी ने नमाजियों को दी मुबारकबाद
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाला ईद-उल-अजहा का त्योहार पूरे जिले में गुरुवार को अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के पूरे इंतजाम किये गए हैं। नगर और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों और ईदगाहों में पूर्व निर्धारित समय पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। जिस क्रम में ईदगाह में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुई। कुर्बानी के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। प्रशासन जिले में मुस्तैद नजर आया। डीएम एसएसपी सहित आलाधिकारियों की मौजूदगी में नमाज की गई।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि सभी मस्जिदों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती है और सभी स्थानों पर सेक्टर जॉन स्कीम को लागू किया गया है। डीएम ने कहा कि प्रशासन क्षेत्र में भ्रमणशील है। ईदगाह की नमाज में आकर देखा गया है। व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठीक है, कमेटियों से अपेक्षा की थी हमारे इमाम और धर्मगुरु सभी लोगों ने नमाज ईदगाह के अंदर ही संपन्न हुई है। किसी भी सार्वजनिक रास्ता मुख्य मार्ग सड़कें बाधित नहीं है।
कुर्बानी को लेकर के सभी को रूल्स बता दिए गए हैं। चिह्नित स्थानों पर ही कुर्बानी की जाएगी। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं की जाएगी। पानी और विद्युत की उपलब्धता लगातार बनी रहेगी। जिसके कुर्बानी के बाद वेस्टेज को तत्काल साफ करके क्लीन किया जा सके। जिससे किसी को कोई समस्या ना हो। नमाज के समय जिस तरह से नियमों का पालन हुआ है। हमको पूरी उम्मीद है, कुर्बानी में भी इन सभी निर्देशों का ध्यान रखा जाएगा, किसी को कोई समस्या नहीं होगी।
Comments
Post a Comment