ब्यूरो संवाददाता
इटावा : महावीर दिगम्बर जैन मंदिर लुधपुरा में श्रावण मास में 30 दिवसीय भगवान के गीत गाये जा रहे है। जो कि 19 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 अगस्त तक चलेगे प्रतिदिन मंदिर में 4 बजे से प्रारंभ होकर भजन जिसमे मूल नायक श्री महावीर भगवान के भजन महावीर झूले पालना निक धीरे झोंका दीजो, आदि एक से एक भव्य भजन भक्ति के साथ लुधपुरा दिगम्बर जैन महिलाएं मंदिर में करा रही है। विशेष बात एक ये है की प्रत्येक दिन भजन किसी एक परिवार के सौजन्य से हो रहे है।
अंजली जैन ने निवेदन किया है कि नगर के जैन मुहल्ला स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की महिलाएं भी सम्मिलित होकर पूण्य अर्जित कर अपने पुण्य में बृद्धि करे। भजन उपरांत प्रत्येक महिला को मिठाई वितरित किये जा रहे है। भजन में नित प्रतिदिन अंजलि जैन, बिंदु जैन,रेखा जैन, सुनीता जैन, डॉली जैन,भावना जैन, विमला जैन, अनीता जैन, शशी जैन,नगीना जैन विद्या देवी जैन आदि लुधपुरा महिलाएं भजन के माध्यम से भगवान का गुणगान कर रही है।
Comments
Post a Comment