Etawah News: पुरानी पेंशन शिक्षको व कर्मचारियों का अधिकार, इसे हम लेकर रहेंगे, भ्रष्टाचार समाप्त का लिया संकल्प
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना देकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रेषण हेतु सौंपा। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदेश की सात सूत्रीय मांगो एवं शिक्षकों के 79 विंदुओ का तात्कालिक निस्तारण किये जाने को धरना प्रदर्शन का आज सफल आयोजन किया गया। धरने के उपरांत शिष्ट मंडल द्वारा मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया।
इस धरना में आक्रोशित शिक्षकों ने शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण दुबे ने अपने संबोधन में शिक्षकों में हुंकार भरते हुए कहा कि सभी शिक्षकों के हितों की रक्षा व पुरानी पेंशन दिलाने के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक संघर्ष करता रहूँगा। पेंशन हमारा अधिकार हैं, हम इसको हरहाल में लेकर रहेंगे, भले ही इसके लिए हमे जेल ही क्यों ना जाना पड़ जाए, संगठन के आगामी आवाहन पर आप सबको 10 अगस्त को दिल्ली चलने एवं प्रत्येक संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा इसी के साथ ही उन्होंने प्रदेश शासन को स्मरण कराते हुए कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने का वादा शासन शीघ्र पूर्णकर न्यूनतम भुगतान ₹15 हजार प्रतिमाह राजकोष से दिये जाने की प्रक्रिया को भी अमल में लाए।
प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे ने प्रदेश स्तर की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ शिक्षको को देने एवं व्यवसायिक व कंप्यूटर अनुदेशको को शिक्षकों के पदों पर समायोजित कर नियमित भुगतान किये जाने सहित अन्य मुख्य मांगो के साथ ही स्थानीय समस्याओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षको से आयकर विवरण फार्म 16 व मानव संपदा फीडिंग के नाम पर लेखा संगठन की सहमति से व्यक्तिगत एजेंसी को लाभांवित करने के उद्देश्य से जारी अवैधानिक मोटे धन की वसूली तत्काल बन्द की जाए क्योकि उन तक हमारा समस्त डाटा रहने से खाते हैक होने व धोखाधड़ी की सम्भावना बनी रहती हैं साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कुछ विशिष्ट संस्थाओ मे शासन द्वारा निर्धारित निशुल्क सर्वशिक्षा अभियान को धता बताते हुए प्रबन्धकों के आदेश से प्रवेश व अन्य शुल्क के नाम पर जारी लूट एवं प्रशासनिक कार्यो मे उनका अनावश्यक हस्तक्षेप तत्काल बन्द किया जाये एवं अनाधिकृत रूप से बसूली गई रकम अभिभावकों को वापस कराने की व्यवस्था सुनिश्चित हो, साथ ही श्री प्राचीर विद्यापीठ उ मा विद्यालय समथर एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज इटावा में निरंतर प्रबन्धक द्वारा जारी शिक्षिकाओ व विद्यार्थियो का जारी उत्पीड़न समाप्त कराने एवं व्यापत वित्तीय अनियमितताओ पर अंकुश लगाने हेतु तत्काल विद्यालय मे प्रबन्धक जी का प्रवेश बन्द कराने एवं वहाँ साधिकार नियंत्रक की तत्काल तैनाती की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे विद्यालय में व्याप्त शिक्षको व अभिभावकों की पीड़ा समाप्त होने के साथ ही पठन पाठन का अनुकूल वातावरण बन सके। वित्त विहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर श्रीवास्तव ने कार्यालयी दुर्व्यवहार एवं भ्रस्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाने की कार्यवाही की माँग रखी
सुमति नारायण ने कहा कि परीक्षा एवं मूल्यांकन की सभी स्तर के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि कर इसे सीबीएसई के समतुल्य किये जाने की संगठन की मांग रखी। विजय कुमार पटेल ने स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन कर सरलीकरण व्यवस्था को तत्काल लागू किया जाए। योगेन्द्र प्रताप सिंह ने 22 मार्च 2016 से *विनियमित हुए शिक्षकों की पुरानी सेवाएं जोड़कर सभी लाभ दिये जाने की मांग रखी।
प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने कहा कि गत माह के पारित वेतन बिल की कॉपी जेनरेट कराने की क्या जरूरत हैं जबकि पारित बिल संस्था मे उपलब्ध हैं और इसी जेनरेट कॉपी के आधार पर कुछ विशेष संस्थाएँ शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन से अनाधिक्रत कटौती अथवा उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि बिना किसी विभागीय अनुमोदन के कई वर्षो तक रोकने का कुचक्र रचते हैं इस पर तत्काल अंकुश लगाया जाये साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन के केंद्र निर्धारण में संस्था की मेरिट व ख्याति का ध्यान जरूर रखा जाये, ऐसे मूल्यांकन केंद्र अब हर्गिज ना बनाये जहाँ शिक्षकों के गत वर्षो के यात्रा भत्ता बिल भुगतान ना कर बल्कि उन्हें जला दिया जाता रहा हैं।
पूर्व जिला मंत्री तरुण तिवारी ने कहा कि कला, संगीत व व्यायाम शिक्षकों की पदोन्नति की बाधा को शीघ्र समाप्त किया जाए, साथ ही बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित समस्त अद्यतन लम्बित पारिश्रमिको के बकाये धन का भुगतान शीघ्र किया जाए।
जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विभाग में सहायता प्राप्त विद्यालयो के संबद्ध कार्मिको को उनके मूल स्थान में जहाँ से उनका वेतन निकलता हैं वहाँ तत्काल भेजने की संगठन की मांग दुहराई। उपाध्यक्ष इरशाद अहमद ने कहा कि अल्प संख्यक संस्थाओ के शिक्षकों का शोषण बन्द हो साथ ही यहाँ भी सामान्य शिक्षकों की भांति स्थानांतरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षकों की सभी प्रमुख लंबित स्थानीय समस्याओं यथा वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, चयन/प्रोन्नत वेतनमान, लम्बित सभी एरियर्स के शीघ्र भुगतान, पदोन्नति के लंबित प्रकरणों का निस्तारण सहित समस्त पीड़ित शिक्षकों को न्याय दिलाने व उनके समस्त कार्य बिना सुविधा शुल्क के समयांतर्गत पूर्ण कराने को शासन द्वारा निर्धारित चार्टर के अनुसार उस पर अमल करके सभी लम्बित प्रकरणों का 15 अगस्त तक हरहाल में निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं अनशन करने को जिला संगठन विवश होगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षा विभाग का होगा।
ज्ञापन दिये जाने के उपरांत प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव ने संगठन को आश्वस्त किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के आने पर संगठन पदाधिकारियो से वार्ता कराके 79 बिंदुओं के ज्ञापन पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र अमल मे लाई जायेगी। संघ के इस धरना प्रदर्शन के समय विशेष आमंत्रण पर आए प्रधानाचार्य अनिल तोमर, अनिमेष वर्मा, रामचन्द्र सिंह, राजेश सिंह, डॉ सर्वेश चतुर्वेदी, शैलेंद्र कुमार, ज्योति शुक्ला, अवधेश मिश्रा, , सुनीला यादव, सहित अन्य प्रधानाचार्यो ने भी सम्बोधित किया। इस धरना प्रदर्शन के समय धर्मेन्द्र कुमार,अमित कुमार, विनय पटेल, दलवीर सिंह, राजीव तिवारी,अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार, राजीव दुबे, आशुतोष तिवारी, अनंत अवस्थी, करण सिंह, नीरज, अजय गुप्ता, आदित्य पोरवल, संदीप शुक्ला,आशीष, प्रमोद दुबे, सुरेंद्र बाबू, के. के. मिश्रा, राम विलास साहू, सतेंद्र सिंह,सुधाकर सिंह, नीरज सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, माधुरी अग्निहोत्री, अवनी चौहान, सुनीता साहू, नुपूर, पूजा, विनय त्रिपाठी, रामनरेश यादव सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयो के अनगिनत शिक्षक - शिक्षिकाए उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment