ब्यूरो संवाददाता
इटावा : सेंट पीटर स्कूल जसवंतनगर में आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर साइंस क्लब के साथ साथ नेचर क्लब का गठन किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जनपद के पर्यावरणविद एवम वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी एवं प्रिंसिपल फादर थॉमस द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ के साथ प्रिंसिपल फादर थॉमस द्वारा मुख्य अतिथि डॉ आशीष का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति संरक्षण से संबंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पर्यावरणविद एवम वन्यजीव विशेषज्ञ डा आशीष त्रिपाठी ने सेमिनार हॉल में उपस्थित सैकड़ों बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि,आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है जिसकी महत्वता हम सभी को समझनी होगी हमे प्रकृति संरक्षण के क्रम में पेड़ और पानी के अमूल्य महत्व को वैज्ञानिक तरीके से समझकर आज से ही एक वैचारिक मंथन करना होगा कि हम विकास की अंधाधुंध दौड़ में आधुनिक परिवेश से प्रभावित होकर अपनी प्रकृति से रोज ही कितने दूर होते जा रहे है। हम सभी जानते है कि, हमारी प्रकृति में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन बेहद ही सीमित है और उनका समयकाल भी सुनिश्चित है एक दिन जरूर आयेगा जब वे समाप्त होंगे, तब हम सभी क्या करेंगे यह सोचने का भी वक्त प्रकृति हमे नही देगी। उन्होंने सभी बच्चों से पेड़ और पानी बचाने का आवाह्न किया साथ ही विद्यालय में नेचर और साइंस क्लब के गठन की शुभकामनाएं दी।
प्रिंसिपल फादर थॉमस ने डॉ आशीष का विद्यालय आगमन पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि, बच्चों में विज्ञान और प्रकृति के महत्व को प्रायोगिक तरीके से समझाने के साथ विद्यालय में अन्य विज्ञान और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही इस महत्वपूर्ण दिवस को मनाने का विचार हम सभी के मन में आया था। आज के इस जागरूकता कार्यक्रम में सभी बच्चों ने प्रकृति संरक्षण से जुड़ी बहुत ही अच्छी जानकारियां प्राप्त की है मुझे आशा है कि,सभी बच्चे सभी महत्वपूर्ण बातों को अपने जीवन में आत्मसात भी करेंगे।
कार्यक्रम में पर्यावरण एवम प्रकृति संरक्षण से जुड़ी एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। क्विज संचालन वंश यादव, नव्या दुबे मंच संचालन मोहन चौधरी,प्रज्ञा यादव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगणों में अनूप,मिस तरु,पंकज पाण्डेय, जेकब सर,अनीता जैन,बीजू सर आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment