संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा/बसरेहर : कस्बा बसरेहर में आज एक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया, वर्तमान में ऐसे विद्यार्थी जो धन के अभाव में विभिन्न प्रकार की पुस्तके नहीं खरीद सकते उनके लिए लाइब्रेरी सबसे अच्छा साधन होता है जहां पर वह अकेडमिक व प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित पुस्तकों का अध्ययन कर सकते है। बसरेहर क्षेत्र के विद्यार्थियों को इटावा राजकीय लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए जाना पडता है जहाँ आने जाने में ही काफी समय नष्ट हो जाता है ऐसे विद्यार्थियों के लिए कस्बे में खुली लाइब्रेरी एक अच्छा बिकल्प रहेगा। बसरेहर में लाइब्रेरी को नहर कोठी कला बम्बा के पास खोला गया है जिसमे वातानुकूलित, इंटरनेट जैसी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इस लाइब्रेरी को अजय जाटव व विकास जाटव के संरक्षण मे चलाया जायेगा। लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक हरीश कुमार आई.पी.एस. के कर कमलो द्वारा किया गया। इस मौके पर सुग्रीव मौर्य प्रगतिशील व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि का स्वागत समारोह किल्ली रोड स्थित भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर पार्क में किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि का स्वागत युवा समाजसेवी बंटी जाटव व रॉकी राणावत ने फूल मालाएं पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया, मुख्य अतिथि के द्वारा लिखित पुस्तक 'इटावा कल आज और कल' की कुछ प्रतियों को समाज के सम्मानित सदस्यों को ससम्मान वितरण कर किताव की खूवियों के बारे में बताया गया।
मुख्य अतिथि ने समारोह में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। बाबा साहेब अगर शिक्षित न होते तो क्या वह इस देश का संबिधान लिख सकते थे। शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा आप जो चाहे हासिल कर सकते है। हमें समाज को जागरूक करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। जिससे हर वर्ग के विद्यार्थी जागरूक हो और शिक्षा ग्रहण करने के लिए आगे आये। समाज के सक्षम लोगो को इसकी पहल करने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि वह बाबा साहेब को अपना आदर्श मानते है और आज जो भी है वह बाबा साहेब के जीवन से प्रेरित होकर ही हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वह जब विद्यार्थी थे उस समय उन्होंने ने भी लाइब्रेरी का भरपूर उपयोग किया है। हम हर प्रकार की पुस्तक खरीद नहीं सकते लेकिन लाइब्रेरी में जाकर मामूली शुल्क में पढ़ सकते है। आज कल इंटरनेट भी अध्ययन के लिए एक अच्छा विकल्प है जिसका उपयोग हमें शिक्षा के लिए अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में कमलेश शाक्य, विराट शर्मा, सचिन जाटव, यातिप्रिय त्यागी, मानिक चंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment