ब्यूरो संवाददाता
इटावा: करमगंज कालोनी के एक घर मे अद्भुत जानवर निकलने से हड़कंप मच गया। लोग अद्भुत जानवर को देखने के लिए पहुंचने लगे।
जानवर की सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चौहान ने सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान एवं वन क्षेत्राधिकारी बढ़पुरा अशोक कुमार शर्मा को सूचना दी।
सभासद करमगंज वार्ड अभिषेक त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर अद्भुत जानवर को स्थानीय लोगो के साथ घेरे रहे। वन विभाग एवं स्कॉन रेस्क्यू टीम ने कबर बिज्जू को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ लिया। डीएफओ अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में जाचोपरान्त प्राकृतिक वास में छोड़ा गया।
वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि कबर बिज्जू है और इसे कॉमन पाम सिविट के नाम से भी जाना जाता है। यह पुराने घर एवं खंडहरो मे रहता है यह सर्वाहारी जीव है। बचाव अभियान मे वन दरोगा रविंद्र मिश्रा, ताबिश अहमद, सार्थक व सोरभ सिंह आदि का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment