Skip to main content

Etawah News : एसएसपी आवास मे निकला 5 फ़ीट लम्बा सांप, सर्पमित्र डॉ आशीष ने किया रेसक्यू

ब्यूरो संवाददाता

इटावा : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आवास में एक लगभग 5 फ़ीट लम्बा घोड़ा पछाड़ सर्प आवासीय परिसर में गार्डन के किनारे की दीवार से लगे बिजली के बोर्ड के पीछे छुपा बैठा था तभी किसी सुरक्षा गार्ड की नजर उस सर्प पर पड़ी। जिसकी सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को पीआरओ सेल प्रभारी द्वारा दी गई जिसके बाद डॉ आशीष 5 मिनट में ही मौके पर पहुंचे और उस घोड़ा पछाड़ सर्प को काबू में कर सुरक्षित तरीके से पकड़ कर बिना नुकसान पहुंचाए ही प्राकृतवास में ले जाकर छोड़ दिया। 

एसएसपी संजय वर्मा ने लोगों से की सांपों को बेवजह न मारने की अपील

सर्प के सुरक्षित रेस्क्यू करने पर एसएसपी संजय वर्मा ने डॉ आशीष का विशेष आभार प्रकट करने के साथ उन्हे प्रोत्साहित किया । रेस्क्यू के मौके पर मौजूद सभी सुरक्षा गार्डों को डॉ आशीष द्वारा जहरीले सर्प दंश के इलाज के बारे में जागरूक किया गया। एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि,ये सभी बेजुबान वन्यजीव हमारी राष्ट्रीय धरोहर है और ये सर्प भी हम सभी के मित्र ही होते है धरती पर ये वन्यजीव ही है जो चूहों को खाकर हमारे पर्यावरण को लगातार सुरक्षित रख रहे है अतः इन सर्पों को देखते ही बेवजह ही न मारे लेकिन यदि किसी को कभी कोई विषधारी सर्प काट ले तो तत्काल अस्पताल जाकर उसका इलाज कराएं किसी भी झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें अन्यथा सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति की जान को खतरा भी हो सकता है।

वन्यजीव एवम सर्प विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने दी जानकारी

जनपद इटावा में मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सहित नगर पालिका परिषद इटावा के वन्यजीव एवम पर्यावरण संरक्षण के ब्रान्ड एम्बेसडर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सभी को जानकारी देते हुये बताया कि, यह 5 फीट लंबा सर्प विषहीन घोड़ा पछाड़ (चूहा साँप) था जिसे जन्तु वैज्ञानिक भाषा मे प्टयास म्यूकोसा कहते है एवं इस विषहीन सर्प से किसी को कोई नुकसान भी नही होता है क्यों की इसके मुंह में फेंग्स (विषदंत) ही मौजूद नही होते न ही कोई जहर की कोई थैली होती है, इसकी विशेष बात यह है कि, यह सांप एक पर्यावरण एवम किसान मित्र सांप भी होता है जो अन्न की पैदावार को बढ़ाता है। लेकिन इसके विपरित यदि कभी किसी को कोई जहरीला सर्प (कोबरा या करैत) कभी काट ले तो कृपया तत्काल ही बिना समय गंवाये ही उस मरीज को तत्काल उचित जगह पर दूर दूर हल्के से दो बन्ध लगाकर जिला अस्पताल इटावा के इमरजेंसी वार्ड में कमरा नंबर तीन में लाकर तत्काल एडमिट करायें और किसी चिकित्सक के अनुसार ही इलाज करवाए क्यों कि जहरीले सर्प (कोबरा करैत) के काटने के बाद किसी भी अंधविश्वास में पड़कर झाड़ फूंक कराना हमेशा ही जानलेवा साबित होता है क्यों की इस प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में मरीज के पास समय की बेहद ही कमी होती है उसे एक घंटे के अंदर अस्पताल ले आना चाहिए। ज्ञात हो कि,जनपद इटावा में सर्पमित्र डॉ आशीष की संस्था ओशन द्वारा लगातार चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान का जनता में अब एक बहुत ही बड़ा बदलाव आ चुका है कि,लोगों ने सर्पों या किसी भी वन्यजीव को मारना ही छोड़ दिया है। और अब सीधे ही डॉ आशीष को सर्प या कोई भी वन्यजीव के दिखाई देने की सूचना उनके हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर देने लगे है। विदित हो कि डॉ आशीष जनपद इटावा में डायल 112 पुलिस सेवा व वन विभाग के सहयोग से सर्प रेस्क्यू कर जनपद के लोगों के साथ कई वन्यजीवों की भी अमूल्य जान लगातार ही बचा रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...