ब्यूरो संवाददाता
इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री संदीप बंसल के निर्देशन पर जिला संरक्षक गणेश प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान के नेतृत्व में नई मंडी इटावा पर आज व्यापारी जोड़ो अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की नई मंडी अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा जिला प्रवक्ता इकरार अहमद की संस्तुति पर जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा ने व्यापारी सौरभ कुमार मोहम्मद साजिद अब्दुल मन्नान मोहम्मद नाजिम मोहम्मद उवैस मोहम्मद नदीम सहित बड़ी संख्या में नई मंडी के व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की सभी सदस्यों को व्यापार मंडल का प्रमाण पत्र सदस्यता रसीद फूलमाला पट्टा पहनकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संतोष राठौर जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी नगर मंत्री अनिसुद्दीन मोनू ने कहां मंडी में गंदगी रहती है एवं समुचित लाइट की व्यवस्था नहीं है इसको लेकर व्यापारियों ने व्यापार मंडल से शिकायत की है व्यापारी की समस्याओं को लेकर अति शीघ्र व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय जिलाधिकारी महोदय से मिलेगा और व्यापारियों की समस्या का समाधान कराया जाने का प्रयास किया जाएगा।
जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा आगामी 3 सितंबर को पूरे प्रदेश में 30 वर्ष पूरे होने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसको लेकर जनपद इटावा में तैयारी की जा रही है शहर के व्यापारियों से लगातार जनसंपर्क करके वरिष्ठ व्यापारियों को 3 सितंबर को व्यापारी भूषण से सम्मानित किया जाएगा।
युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा ने कहा मंडी परिसर में पिछले दोनों दुकानों में लगी आग से व्यापारी पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका है उसको प्रशासन के द्वारा कोई मदद नहीं मिली है इन व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल लड़ाई लड़ेगा और मुआवजा दिलाए जाने की मांग रखेगा उपस्थित नई मंडी के व्यापारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों का फूल माला पहनकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मोहम्मद साजिद नाजिम पठान नदीम राईन मोहम्मद उबैश शाहिद जाकिर अमीर गुलाम मोहम्मद ताज मोहम्मद अख्तर राईन फरीद राईन आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment