संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा/बसरेहर: थाना क्षेत्र बसरेहर के अन्तर्गत कस्बा की मस्जिद बाली गली के पास आज की सुबह लगभग 9 बजे घर में खेल रहे तीन वर्षीय मासूम बालक विनायक उर्फ बसु पुत्र अंकुर दुबे की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय बसु छत पर बने कमरे के बाहर खेल रहा था वही पर एक कूलर भी लगा था जिसमे करंट आ रहा था जिससे परिजन अनजान थे। मासूम ने खेलते समय कूलर को छू लिया जिससे वह करंट की चपेट मे आ गया और झटपटाता हुआ वहीं गिर कर बेहोश हो गया, उसके साथ खेल रहे चचेरे भाई ने नीचे चिल्ला कर बताया कि विनायक को कुछ हो गया है इसके बाद उसे तत्काल बसरेहर अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जर्जर सड़क भी बसु की मौत की जिम्मेदार ?
इटावा बरेली हाइवे की स्थिति कई वर्षो से जर्ज़र है सडक पर बड़े बड़े गड्डे चीख-चीख कर शासन व प्रशासन को कोसते है, खराब सडक होने से हादसे भी होते रहते है जिसमे कई लोग अपनी जान भी गवा चुके है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बसु को करंट लगने के बाद बसरेहर अस्पताल से तत्काल मासूम को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन इटावा बरेली हाईवे पर हो रहे सड़क निर्माण के कारण पूरी सड़क को उखाड़ दिया गया है और अभी तक वहां कोई भी सडक निर्माण कार्य नहीं किया गया जिससे कुछ सहूलियत हो, 10 मिनट के रास्ते में जिला अस्पताल तक पहुंचने में एंबुलेंस को करीबन 45 मिनट लग गए जब जिला अस्पताल में विनायक को भर्ती कराया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि अगर यह मासूम 20 मिनट पहले आ जाता तो शायद इसकी जान बच सकती थी लेकिन जर्जर सड़क और हाईवे पर बने गड्ढों ने मासूम की जान लेली।
Comments
Post a Comment