Etawah News प्रधानाध्यापक को अगवा कर रंगदारी वसूलने वाला दबोचा, अवैध हथियार मोबाइल नगदी व इको कार बरामद
ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर : थाना पुलिस द्वारा उतरई विद्यालय के प्रधानाध्यापक का अपहरण कर 50,हजार- रुपये की रंगदारी वसूलने वाले एक अभियुक्त को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अपहरण कर वसूले गये 10,200/- रुपये, घटना में प्रयुक्त ईको वैन, मोबाइल तथा तमंचा व कारतूस बरामद किये गए। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की।
वादी अवनीश कुमार मधुर पुत्र श्रीराम निवासी निलोई (प्राथमिक विद्यालय उतरई के प्रधानाध्यापक) द्वारा थाना जसवंतनगर पर तहरीर दी गयी कि 22 अगस्त को जब वह विद्यालय से ग्राम कुंजपुरा में संकुल मीटिंग हेतु जा रहे थे तो छिमारा रोड के पास कार तथा मोटर साइकिल पर सवार कुछ लोगो ने मुझे जबरन गाडी में बैठा लिया तथा उसके परिजनों से 50000/- रुपये की रंगदारी वसूल ली गयी । तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पर तत्काल धारा 364/386/511 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर से पुलिस टीम का गठन किया गया ।
बीती रात्रि थाना जसवंतनगर पुलिस को दौरान गस्त आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि प्रधानाध्यापक का अपहरण कर वसूली करने वाला अभियुक्त एनएच 2 से धनुआ जाने वाले मार्ग पर इको वैन में बैठा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना जसवंतनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंशुल पुत्र रनधीर बाबू को धनुआ जाने वाले मोड के पास से घटना मे प्रयुक्त ईको कार सहित गिरफ्तार किया गया । तलाशी में उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस, अपहरण कर वसूले गये 10,200/- रुपये तथा 01 मोबाइल बरामद किया गया । जिनके संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ उसने बताया कि मेरे द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव के ही मास्टर अवनीश कुमार (जोकि मेरे विरोधी भी है) को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया था तथा अपने साथियों के माध्यम से उसके परिजनों से 50000/- रुपये वसूल लिये थे जिनमें से मेरे हिस्से में उक्त 10,200/- रुपये आये थे ।
Comments
Post a Comment