ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में महिला समानता दिवस के कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने अपने विचार रखते हुए सभी को बताया कि समाज में महिलाओं का विशेष एवं अतुलनीय योगदान है।
इसी क्रम में आज छात्र-छात्राओं के बीच राखी बनाओ एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राखी बनाने के लिए बच्चों ने मोतियों, रेशमी धागों ,वेलवेट पेपर एवं अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक राखियां बनाई। सभी कक्षाओं से प्रथम ,द्वितीय एवं द्वितीय छात्र-छात्राओं की राखियों को पुरस्कृत करने हेतु चयनित किया गया।
समस्त प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रबंधक ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया।
Comments
Post a Comment