ब्यूरो संवाददाता
इटावा: एसएमजीआई द्वारा संचालित मदन मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल इटावा में नगला ढ़काऊ निवासी सुधीर कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष का कूल्हा किन्हीं कारणों से खराब हो गया था जिसे परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन जब सुधीर को कहीं आराम नही मिला तब अंततः परिजन सुधीर कुमार को मदन हॉस्पिटल लेकर आये जिसके बाद ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विकास यादव व उनकी सहयोगी टीम की देखरेख में सफलता से सुधीर का ऑपरेशन कर उनका कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि सुधीर का यह ऑपरेशन बिल्कुल सफल रहा है सुधीर जल्द ही अपने पैरों पर खड़े होकर चलेंगे। इससे पूर्व सुधीर न तो पैदल चल पा रहे थे और न ही ठीक से खड़े हो पा रहे थे।
उन्होंने कहा कि शुरू से ही मदन हॉस्पिटल का सस्ती दरों पर इलाज मुहैया कराने का जो दृढ़ संकल्प के तहत आज भी मात्र 1 रुपये का ही पर्चा बनाया जा रहा है। मदन हॉस्पिटल में कूल्हा एवं घुटने का खराब होना सभी प्रकार के फ्रेक्चर, ट्रामा, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, पेट संबंधी, पेशाब संबंधी रोग, एपेंडिक्स, हर्निया, हाइड्रोसील, बबासीर, फिश्चुला, पित्त की थैली, गुर्दे की पथरी, लेप्रोटोमी सहित विभिन्न हड्डी रोग के साथ दूरबीन एवम लेजर विधि से सभी प्रकार के ऑपरेशन कम कीमत पर सफलता से सम्पन्न किए जा रहे है। गम्भीर या नाजुक स्थिति में मरीजो को अन्य जगह से लाने ले जाने के लिये मदन हॉस्पिटल में विशेष बेसिक लाइफ सपोर्ट की सुविधा से लैस आईसीयू वेंटिलेटर एम्बुलेंस भी उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment