संवाददाता: मनोज कुमार
जसवन्तनगर (इटावा): बीती रात्रि देर शाम इटावा के बरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय वर्मा ने थाना जसवंतनगर का औचक निरीक्षण किया जिसमे करीब एक घंटे की बैठक में क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर अन्य मुख्य बिदुओ पर चर्चा।
एस एस पी संजय वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि हमारे आने का मुख्य मतलब तो जो प्रधानाध्यापक उतरई के साथ जो दिन दहाड़े बदमाशों ने कृत्य किया है उसको हमने एक चुनौती के रूप में लिया है वैसे तो हर घटना हमारे लिये हर समय चुनौती ही होती है पर इस घटना को हमने पहली प्राथमिकता के रूप में लिया है बदमाश कितने भी शातिर हों पुलिस से बच नहीं पायेंगे, पुलिस ने टीम गठित कर दी है घटना के खुलासे के लिये सक्रिय कर दिया गया है। अपराधियों के लिए केवल अड़तालिस घंटे में पकड़ लिया जाएगा।
इसी दौरान फील्ड में एकत्रित हुये सभी पुलिस कर्मियों को बारी बारी से कानून के नियमों के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि तुम पुलिस वाले गवाहों को उनकी गवाही से अवगत कराते हो या नहीं कौन सी कोर्ट में हो ऐसी तमाम विभागीय उच्च अधिकारियों के विषयों में जानकारी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सामूहिक रूप से कहा कि राजस्थानी लोगों पर जो जड़ी बुटियों को बेचते है, पैसा दोगुना करने की बात करते है या फिर सोने के आभूषणों पर पोलिस करने वाले हो इस लोगो पर विशेष ध्यान देना है उनको चेक जरूर करें और चेक करते समय वीडियो बनाना न भूलें किसी भी प्रकार का संदिग्ध की जानकारी मिले उसकी जांच करें हर संदिग्ध व्यक्ति को ट्रेस करें। इसी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी तथा पुलिस कर्मियों को भी सख्त देते हुये कहा की अगर कोई दरोगा या पुलिस वाला शराब पीकर ड्यूटी करता हुआ पाया गया तो उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर देगे और अच्छे कार्यों के लिये पुलिस की तारीफ़ करते हुए कहा अच्छी कार्यशैली में हम इनाम भी देंगे।
ज़ब पत्रकार ने उनसे ये प्रश्न किया की आप से अभी तक कोई घटना बची नहीं है जिस का आपने खुलासा न कर दिया हो पर इसको कैसे देखते है तो उन्होंने कहा अगले 48 घंटों में कोई नहीं कोई शुभ समाचार हम आपको सुनायेंगे।
Comments
Post a Comment