ब्यूरो संवाददाता
इटावा : प्रदेश सरकार द्रारा व्यापारियों की समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुये व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक वैठक पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी कपिल देव सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुये सीओ सिटी अमित कुमार ने पिछली बैठक में आई व्यापारियों की समस्याओ के निस्तारण के सन्दर्भ में सदन को अवगत कराया।
भारतीय उधोग व्यापार मंडल जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा स्टेशन बजरिया पर चौराहे से लेकर जेल गेट तक हाथ ठेले स्थाई रूप से लगते हैं शाम के समय इसमें और इजाफा हो जाता है जिससे जाम की समस्या दिन भर रहती है और अराजक तत्वो का भी जमाबड़ा रहता है हाथठेलो को जेल के मेन गेट से आगे चौड़ी सड़क पर लगवाया जाये। शहर अध्यक्ष रजत जैन ने कहा शाम के समय पुरविया टोला रोड और नौरंगाबाद चौराहा पर ऑटो और ई रिक्शा वालो की बजह से भीषण जाम लगता है इसलिये वनवे ट्रैफिक का समय रात 9 बजे तक किया जाये।
जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा छोटे एवं गरीब व्यापारियों के राशनकार्ड कार्यालय में नही बनाये जा रहे हैं जबकि जनसेवा केंद्र पर अधिक पैसा लेकर बनाये जाते हैं। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, व्यापार मण्डल के कानपुर मण्डल उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिनाशू सैनी सहित व्यापारी नेता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment