Etawah News : संत विवेकानंद स्कूल में आयोजित हुई राखी बनाओ प्रतियोगिता, चंद्रयान राखी रही आकर्षण का केंद्र
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : रक्षा बंधन पर्व को लेकर शहर के आलमपुर हौज स्तिथ संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, राखी बनाने को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जहां स्कूल के येलो रेड ब्लू एवं ग्रीन हाउस के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए बेहद ही आकर्षित दिखने वाली राखी बनाई, इनमें सबसे आकर्षण का केंद्र चंद्रयान की कला कृति वाली राखी रहीं जिसको कक्षा 7 G की छात्रा श्यामली बंसल के द्वारा बनाया गया
राखी प्रतियोगिता के समापन पर बच्चो का उत्साहवर्धन करने पहुंचे संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने बच्चों के द्वारा हाथ से बनाई गई विभिन्न प्रकार की राखियां जिसमें फूल पत्तियों, रंग बिरंगे रेशम के धागे, चमकीले धागे, मोती सितारे स्पंज आदि से बनी राखियो को सराहा उन्होंने बच्चो की इस प्रतिभा की जमकर तारीफ की साथ ही प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने बच्चो को रक्षा बंधन के पर्व के महत्व को भी बताया
राखी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए स्कूल के यलो हाउस के प्रमुख निर्देश सर, रेड हाउस के केशव आनंद, ग्रीन हाउस के अनुराग शुक्ला, ब्लू हाउस की अर्चना गुप्ता का विशेष योगदान रहा
Comments
Post a Comment