ब्यूरो संवाददाता
इटावा : पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत एक गौ-तस्कर आरोपी को मुठभेड़ को दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर गोली लगने से घायल हो गया है। आरोपी ने अपने आप को पुलिस से घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग पुलिस की गोली से गौ-तस्कर घायल हुआ।
बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद की है। बता दें कि शुक्रवार सुबह तड़के मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने वाला फरार गौ-तस्कर आरोपी जफर उर्फ जफरुद्दीन मोटर साइकिल से मध्य प्रदेश के भिंड जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर सीओ नगर अमित कुमार सिंह की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान अपनी टीम के साथ सुनवारा बाईपास पर घेराबंदी की। अपने आप को घिरा हुआ देखकर आरोपी जफर ने इटावा की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जफर को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी, लेकिन जफर ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियों से जफर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम घायल गौ-तस्कर का इलाज करने में जुटी हुई है।
इस सूचना के आधार पर सीओ नगर अमित कुमार सिंह की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान अपनी टीम के साथ सुनवारा बाईपास पर घेराबंदी की। अपने आप को घिरा हुआ देखकर आरोपी जफर ने इटावा की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जफर को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी, लेकिन जफर ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियों से जफर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम घायल गौ-तस्कर का इलाज करने में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment