ब्यूरो संवाददाता
इटावा : सफारी पार्क में अजगर ने चीतल पर किया हमला, सफारी रेस्क्यू टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद अजगर को पकड़ा।
सफारी पार्क के डियर सफारी पार्क में आज शाम चीतल व सांभर को आहार डालने के पश्चात गस्त के दौरान एक अजगर एक मादा चीतल पर हमला करता हुआ पाया गया। वायरलैस से सूचना प्रसारित होने पर तत्काल सफारी की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची तथा अजगर को पकड़ने में सफल रही। पकड़े गये अजगर का वजन लगभग 45 किग्रा तथा लम्बाई लगभग 10 फीट है। चीतल व सांभर की सुरक्षा के दृष्टि से अजगर को पकड़कर डियर सफारी के बाहर बफर जोन में उसके प्राकृतवास में छोड़ा गया।
इस मौके पर सफारी पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेष श्रीवास्तव पशु चिकित्सक डा० राबिन सिंह यादव, बायोलाॅजिस्ट बी०एन० सिंह, वन दरोगा जवाहर लाल व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। अजगर को पकड़ने में कीपर श्री सुधीर कुमार, विनोद कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा।
Comments
Post a Comment