ब्यूरो संवाददाता
इटावा :अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्वेता श्रीवास्तव-1 ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा इस वर्ष महात्मा गांधी के जन्मदिवस अक्टूबर 02 से सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में अभियान के सफल आयोजन के संबंध में चर्चा की गई।
इस अभियान के अन्तर्गत जिले में समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों तथा महाविद्यालयो को सम्मलित करते हुये समस्त विद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, जिसके अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय श्री चवन प्रकाश के आदेशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं तहसीदारगण के साथ एक बैठक का आयोजन अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव के विश्राम कक्ष में किया गया। बैठक में दोनों संवर्गों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय व छात्र को पुरूस्कृत किया जायेगा।
दिनांक 02/10/2023 को जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाना है जिसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान शीर्षक के अधीन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। अभियान के प्रारम्भ होने की तिथि अक्टूबर 02, 2023 को समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में साफ-सफाई के लिये गहन स्वच्छता कार्य भी सम्पादित किया व कराया जायेगा।
Comments
Post a Comment