ब्यूरो संवाददाता
इटावा : शहर की नई बस्तियों में जल भराव की समस्या को लेकर कर्तव्य एवं जन अधिकार आंदोलन के तहत सहसंयोजक दीपक राज के नेतृत्व में 11वां हस्ताक्षर अभियान वार्ड नंबर 8 पक्का बाग की जय भारत कॉलोनी में चला।
जल भराव एवं गलियों की दुर्दशा के साथ-साथ नालियों के ढालों से परेशान बस्ती वासियों ने संगठन के पदाधिकारियों को अपनी व्यथा से परिचित कराया और साथ रहकर हस्ताक्षर अभियान में सहयोग किया। इसी दौरान वार्ड की सभासद अनुराधा कैथवार मिलीं उन्होंने हस्ताक्षर फार्म पर अपनी टिप्पणी अंकित करते हुए जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया कि हमारा वार्ड नया है जो शहर के पूर्वी छोर पर है जिसमें साफ सफाई जल भराव प्रकाश व्यवस्था बहुत ही खराब है सफाई के लिए कई बार नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को सफाई नायक बदलने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन सुधार नहीं हुआ है अतः श्रीमान जी आप उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
आनंद कुमार एवं सुनील कुमार कटारिया दो समाजसेवी मिले और उन्होंने नगर पालिका में दिए गए बहुत से प्रार्थना पत्रों की प्रतियां दिखाते हुए बताया कि हम लोगों ने इन समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पालिका अध्यक्ष को कई बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन आस्वासनों के अतिरिक्त हम लोगों को कुछ नहीं मिला फिर भी हम लोग बार-बार प्रयास कर रहे हैं इस आस में कि हो सकता है सफलता मिले लेकिन नगर पालिका का माहौल देखकर अब ऐसा लगने लगा है की यहां कुछ होने वाला नहीं संगठन के संयोजक विनोद सिंह चौहान ने इनको समझाते हुए कहा कि हम लोगों का काम प्रयास करना है और प्रशासन हमारी अवश्य सुनेगा यह सब लोग हम लोगों के लिए ही बैठे हुए हैं एक न एक दिन हमारी समस्याओं का एहसास इन लोगों को अवश्य होगा। जिला संयोजक हेमराज सिंह ने भी लोगों को समझाया कि देर है अंधेर नहीं हम लोग यदि मन से लगे रहेंगे तो हमारी समस्याओं का निराकरण अवश्य होगा।
Comments
Post a Comment