ब्यूरो संवाददाता
इटावा : अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर श्री आलोक सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा एवं जनपद इटावा के अन्य पुलिस अधि0/कर्म0 गणों के साथ गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों/ अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत प्रभावी पुलिस प्रबन्ध के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा गोष्ठी के दौरान निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये:-
• समस्त जनपदों में गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के आयोजन स्थलों एवं जलूसों आदि को सूचीबद्ध कर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस व्यवस्थापन किया जाये ।
• गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के जलूस व अन्य आयोजन से सम्बन्धित अन्जुम व अखाड़ों को सूचीबद्ध कर आयोजकों की गोष्ठी कर ली जाये।
• गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के अवसर होने वाले समस्त कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अन्जुमनों / कमेटियों के साथ गोष्ठी में चर्चा कर कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व से योजना बना ली जाये।
• गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के अवसर पर विगत वर्षो अथवा इस वर्ष में अभी तक जिन-जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद परिलक्षित हुआ हो उन स्थानों पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अभी से स्थिति का अध्ययन कर लिया जाये एवं विवाद को सुलझाने तथा संवेदनशीलता को दूर करने के लिये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
• छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए समुचित एवं त्वरित रिस्पांस किया जाये।
• शोभा यात्रा / जलूस के नये रास्ते / नई परम्परा की अनुमति कदापि न दी जाये।
• असामाजिक / साम्प्रदायिक तत्वों की सूची को अद्यावधिक करते हुये कड़ीनिरोधात्मक / वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । समस्त आयोजकों धर्मगुरूओं, धर्मस्थल के प्रबन्धक, पीस कमेटी, सिविल डिफेन्स तथा सभ्रान्त व्यक्तियों की स्थानीय मजिस्ट्रेट व अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संवाद स्थापित करते हुये समस्याओं का निराकरण करा लिया जाये।
• शोभा यात्रा / जलूस के मार्ग व स्थान पर अविलम्ब समुचित सीसीटीवी कैमरे स्थापित करा दिये जाय ।
• जिन मार्गो पर यातायात डायवर्जन किया जा रहा है तथा शोभायात्रा / जुलूस निकलना है, इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे दी जाये विद्युत विभाग तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विद्युत पोल / लूज तारों को सही करा लिया जाये ।
• आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपदों के बाहर आने जाने के कारण आवागमन के साधनों यथा रेल / बस स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये जाय ।
• जन्माष्टमी के दृष्टिगत हॉट स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन किया जाये । समस्त जनपदों में प्रातःकाल गश्त / चेकिंग हेतु पुलिस पार्टी नियमित रूप से निकाली जाये ।
• शोभा यात्रा के दौरान कार्यक्रमों की समुचित वीडियोग्राफी करायी जाय, सीसीटीवी कैमरों को सकिय करा लिया जाय तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाये।
• सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाय तथा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भ्रामक / आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर विधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी खण्डन किया जाये ।
• त्यौहार से पूर्व समस्त पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों तथा अभिसूचना कर्मियों की ब्रीफिंग कर दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई अनुपालन कराया जाये ।
• अपराध नियंत्रण हेतु चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये ।
• जनपद में हुई लूट/ चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण किया जाये ।
• कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाये ।
• जेल से रिहा लैंगिग अपराधों संबंधी अभियुक्तों की मॉनिटरिंग की जाये ।
• ऑपरेशन मुस्कान चलाकर गुमशुदा बच्चों को शीघ्र बरामद किया जाये ।
• गौतस्करी/ गौहत्या संबंधी अपराधों को एसआर केश की तरह निस्तारित किया जाये ।
• प्रभावी पैरवी के चलते अधिक से अधिक संख्या में अभियुक्तो को सजा दिलायी जाये ।
• अवैध मादक पदार्थों की तस्करी न की जाये ।
अंत में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर महोदय द्वारा जनपद इटावा के अपराध नियंत्रण की दिशा में किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी ।
Comments
Post a Comment