Skip to main content

Etawah News: अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने जिले के आलाधिकारियों संग की गोष्ठी

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा : अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर श्री आलोक सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा एवं जनपद इटावा के अन्य पुलिस अधि0/कर्म0 गणों के साथ गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों/ अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत प्रभावी पुलिस प्रबन्ध के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी।

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा गोष्ठी के दौरान निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये:-

• समस्त जनपदों में गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के आयोजन स्थलों एवं जलूसों आदि को सूचीबद्ध कर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस व्यवस्थापन किया जाये ।

• गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के जलूस व अन्य आयोजन से सम्बन्धित अन्जुम व अखाड़ों को सूचीबद्ध कर आयोजकों की गोष्ठी कर ली जाये।

• गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के अवसर होने वाले समस्त कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अन्जुमनों / कमेटियों के साथ गोष्ठी में चर्चा कर कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व से योजना बना ली जाये।

• गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के अवसर पर विगत वर्षो अथवा इस वर्ष में अभी तक जिन-जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद परिलक्षित हुआ हो उन स्थानों पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अभी से स्थिति का अध्ययन कर लिया जाये एवं विवाद को सुलझाने तथा संवेदनशीलता को दूर करने के लिये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

• छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए समुचित एवं त्वरित रिस्पांस किया जाये।

• शोभा यात्रा / जलूस के नये रास्ते / नई परम्परा की अनुमति कदापि न दी जाये।

• असामाजिक / साम्प्रदायिक तत्वों की सूची को अद्यावधिक करते हुये कड़ीनिरोधात्मक / वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । समस्त आयोजकों धर्मगुरूओं, धर्मस्थल के प्रबन्धक, पीस कमेटी, सिविल डिफेन्स तथा सभ्रान्त व्यक्तियों की स्थानीय मजिस्ट्रेट व अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संवाद स्थापित करते हुये समस्याओं का निराकरण करा लिया जाये। 

• शोभा यात्रा / जलूस के मार्ग व स्थान पर अविलम्ब समुचित सीसीटीवी कैमरे स्थापित करा दिये जाय ।

• जिन मार्गो पर यातायात डायवर्जन किया जा रहा है तथा शोभायात्रा / जुलूस निकलना है, इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे दी जाये विद्युत विभाग तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विद्युत पोल / लूज तारों को सही करा लिया जाये ।

• आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपदों के बाहर आने जाने के कारण आवागमन के साधनों यथा रेल / बस स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये जाय ।

• जन्माष्टमी के दृष्टिगत हॉट स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन किया जाये । समस्त जनपदों में प्रातःकाल गश्त / चेकिंग हेतु पुलिस पार्टी नियमित रूप से निकाली जाये ।

• शोभा यात्रा के दौरान कार्यक्रमों की समुचित वीडियोग्राफी करायी जाय, सीसीटीवी कैमरों को सकिय करा लिया जाय तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाये।

• सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाय तथा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भ्रामक / आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर विधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी खण्डन किया जाये ।

• त्यौहार से पूर्व समस्त पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों तथा अभिसूचना कर्मियों की ब्रीफिंग कर दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई अनुपालन कराया जाये ।

• अपराध नियंत्रण हेतु चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये ।

• जनपद में हुई लूट/ चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण किया जाये ।

• कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाये ।

• जेल से रिहा लैंगिग अपराधों संबंधी अभियुक्तों की मॉनिटरिंग की जाये ।

• ऑपरेशन मुस्कान चलाकर गुमशुदा बच्चों को शीघ्र बरामद किया जाये ।

• गौतस्करी/ गौहत्या संबंधी अपराधों को एसआर केश की तरह निस्तारित किया जाये ।

• प्रभावी पैरवी के चलते अधिक से अधिक संख्या में अभियुक्तो को सजा दिलायी जाये ।

• अवैध मादक पदार्थों की तस्करी न की जाये ।

अंत में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर महोदय द्वारा जनपद इटावा के अपराध नियंत्रण की दिशा में किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी ।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...