ब्यूरो संवाददाता
इटावा : पीस कमेटी की बैठक 28 सितम्बर को पड़ने वाले बाराबफात और गणेश महोत्सव के संबंध में पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई।
बैठक में एसपी सिटी कपिल देव, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, नगर क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार, सभी थाना अध्यक्ष, यातायात प्रभारी, नगर पालिका और बिजली विभाग के अधिकारी के साथ हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों के बीच जुलूस निकालने व मूर्ति विसर्जन को लेकर आपसी सहमति बनाई गई और मुस्लिम समाज के लोग 12:00 तक अपना जुलूस निकालेंगे फिर हिंदू समाज के लोग 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मूर्ति विसर्जन करेंगे और शाम 6:00 बजे के बाद मुस्लिम समाज के लोग अपना जुलूस निकालेंगे इस बात पर दोनों समुदाय के लोग और प्रशासन के बीच सहमति बनी दोनों ही पक्ष एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए एक दूसरे को रास्ता प्रदान करेंगे।
नगर पालिका से साफ सफाई और छुट्टी जानवरों पर रोक लगा जाने के इंतजाम किए जाएंगे, बिजली विभाग बिजली व्यवस्था को दुरुस्त बनाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा की छपी छापे पर अराजक तत्वों से निपटने के लिए कैमरे लगाए गए हैं पुलिस अराजकतत्वों पर नजर रखेगी किसी भी प्रकार के अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा। मीटिंग में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रवक्ता इकरार अहमद, समाज सेवी अब्दुल मन्नान, मोहम्मद ओवैस हाजी अजीम वारसी,हाजी सरफराज खान सहित अन्य हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment