Etawah News : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कलश यात्रा को सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु स्काउट और गाइड की बैठक संपन्न
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कलश यात्रा को सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक प्रादेशिक मुख्यालय से प्राप्त 19 बिंदुओं के निर्देशों के क्रम मे शास्त्री चौराहा स्थित कार्यालय पर जिला नोडल अधिकारी एवं संगठन जिला सचिव रविंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रशासन द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित प्रभारियों को उनके द्वारा प्रदान किये गए। उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड लीडर्स नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड हेतु नियुक्त किए गए हैं जिसमें वार्ड के सभासदों के सहयोग से एक मुट्ठी मिट्टी एवं दो चुटकी अक्षत प्रत्येक घर से एकत्रित कराया जाना हैं।
इस राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने ग्रुप लीडर के साथ क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया जाना प्रस्तावित है। एनसीसी एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थी आकर्षक गणेश में अमृत कलश महोत्सव के इस आयोजन को बड़े ही अनुशासित ढंग से अपने-अपने क्षेत्र में कुशलतापूर्वक आयोजित करेंगे ऐसी सभी लीडर्स से अपेक्षा की गई है।
स्काउट गाइड टीम के विद्यार्थी संपूर्ण गणवेश में सुंदर कलात्मक कलश की व्यवस्था कर अपने क्षेत्र में संपर्क अभियान को शीघ्र प्रारंभ करें। कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने हेतु सभी पदाधिकारियो ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी इटावा के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु भारत स्काउट और गाइड जिला सचिव रविंद्र सिंह यादव को नोडल अधिकारी बनाए जाने पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं ग्रुप लीडर्स द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था द्वारा उनको पट्टिका व वैज लगाकर उनका स्वागत, वंदन व अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कुलदीप कुमार, पंकज कुमार सिंह चौहान, अच्युत कुमार त्रिपाठी जिला प्रशिक्षण आयुक्त, स्वीटी मथुरिया जिला संगठन आयुक्त गाइड, आशीष गुप्ता जिला प्रशिक्षण आयुक्त, राजकुमार आईटी कोऑर्डिनेटर, अर्चना चौधरी, प्रियंका गुप्ता नीतू पुरवार,आकांक्षा ,शशिप्रभा आनंद मिश्रा सहित अन्य स्काउट गाइड लीडर्स उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment