ब्यूरो संवाददाता
इटावा : शहर की नई बस्तियों में जल भराव की समस्या को लेकर कर्तव्य एवं जन अधिकार आंदोलन के बैनर तले दीपक राज के नेतृत्व में आज नौवे दिन शहर की एकता कॉलोनी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यहां पर जल भराव की समस्या के साथ-साथ लोगों के घर तक गालियां और नालियां भी नहीं बनी है यहां के लोग नगर पालिका को टैक्स अदा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की तरह बहुत ही कष्टों के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
एकता कॉलोनी के कृष्ण बाबू मिश्रा, सुभाष चंद्र गुप्ता, गजेंद्र सिंह, शिवम सिंह चौहान, साधों सिंह एवं अनिल कुमार ने टीम के साथ रहकर कई जगह टूटी फूटी गलियां, जल भराव के स्थलों को दिखाते हुए बताया कि हम लोग बहुत ही कष्टकारी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। हम अपने पढ़ने वाले बच्चों को पैदल ही लेकर दूर खड़े स्कूल वाहनों तक पहुंचाते पाते हैं स्कूलों के वाहन हमारे घर तक नहीं पहुंच पाते जिससे बच्चों को बहुत ही कष्ट होता है हम लोगों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत की लेकिन हमारी शिकायतों को कोई महत्व नहीं दिया गया। साथ में चल रहे साधू सिंह ने बताया कि एक बार हमारी गली को नगर पालिका के लोग नाप कर ले भी गए थे लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ।
जनप्रतिनिधि यहां पर सिर्फ आश्वासन देखकर चले जाते हैं संयोजक विनोद सिंह चौहान ने लोगों से कई तरह के प्रश्न करके उनको अस्वस्थ किया कि आप लोग इकट्ठे होकर मुझे खबर करिए मैं आप लोगों को नगर पालिका लेकर चलूंगा। संगठन सचिव बीके कुल श्रेष्ठ ने भी लोगों से पूछताछ की और फिर कहा कि हम सब लोग मिलकर इन समस्याओं का समाधान प्रशासन से करवाएंगे।
Comments
Post a Comment