ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता के संयोजन में बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक आयोजित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बैठक अध्यक्षता की।
बैठक में नेताओ ने कहा कि भाजपा मिशन 2024 के तहत यूपी सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए तैयारियों में जुटी है। पार्टी के संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ सशक्तीकरण अभियान 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत मण्डल प्रवासी मण्डल में प्रवास करके बूथों को मजबूती प्रदान करेंगे। जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता ने कहा कि बूथ संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। बूथ के प्रत्येक मतदाता तथा लाभार्थी से संपर्क व संवाद से बूथ सशक्त बनता है।
जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि बूथ सशक्तीकरण अभियान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बूथ पर हमारी विचारधारा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को जोड़कर उन्हें संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय करना है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, गोपाल मोहन शर्मा, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, जितेन्द्र गौड़, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, चक्रेश जैन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment