Etawah News: शिवपाल सिंह महाविद्यालय में वेस्ट मैटेरियल सजावटी नमूना (अपशिस्ट पदार्थ) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : शिवपाल सिंह महाविद्यालय में वेस्ट मैटेरियल सजावटी नमूना (अपशिस्ट पदार्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रतियोगिता में बीए,बीएससी, बीएससी कृषि,बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र-छात्राओ ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया।एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, छात्राओं द्वारा घर में पड़ी खराब वस्तुओ के द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। महाविद्यालय कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। प्रथम स्थान प्रियंका बी.ए. पंचम सेमेस्टर, द्वतीय स्थान काजल बी.ए.पंचम सेमेस्टर और नीशू बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान शालिनी एम.ए. तृतीय सेमेस्टर और सपना बी.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्र- छात्राओ को शुभ आशीर्वाद दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार जी ने सभी छात्राओं से महाविद्यालय द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतिभाग करने से कौशलों का विकास आसानी से किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन श्री सलमान जी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप यादव जी, महाविद्यालय प्राचार्य श्री संजय कुमार जी, श्रीमती संध्या बघेला, श्री राजीव कुमार,श्रीमती स्नेह लता यादव,श्रीमती स्मिता यादव, श्री जितेंद्र यादव, श्री शिव प्रताप सिंह, ,सुश्री मंत्तसा, श्री आशीष यादव, श्री नवनीत बघेल, श्री विकास जैन, श्री योगेंद्र यादव, सुश्री सुरुचि यादव श्रीमती साजिदा बानो एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment