ब्यूरो संवाददाता
इटावा : भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद इटावा व एनसीसी कैडेट के द्वारा विभिन्न वार्ड एवं मोहल्लो में घर-घर जाकर अपने प्रभारी के साथ प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी, चुटकी भर अक्षत का संग्रहण किया गया।
जिसमें नौरंगाबाद,चौगुजी वार्ड संख्या 38,35 की प्रभारी स्वीटी मथुरिया प्रधानाध्यापिका /जिला संगठन आयुक्त गाइड ,कुलदीप कुमार, कटरा शमशेर खान की प्रभारी अर्चना चौधरी, पीयूष दीक्षित, विवेक गुप्ता, पुरबिया टोला की प्रभारी प्रियंका गुप्ता, रामचंद्र, शिवा कॉलोनी, सिविल लाइन की प्रभारी नीतू पुरवार,राजकुमार, ऊषा यादव, राखी मित्तल, आवास विकास के प्रभारी अच्युत कुमार त्रिपाठी जिला स्काउट मास्टर ,सोनी राजावत,ई शना, लालपुरा प्रभारी पंकज कुमार सिंह चौहान, शिवनारायण मढैया के प्रभारी अवनीश दुबे, सुन्दर पुर की प्रभारी संजू शंखवार आदि ने सुंदर कलश में अक्षत व मिट्टी का संग्रहण घर घर से कराया।
कार्यक्रम नोडल प्रभारी रविंद्र सिंह यादव जिला सचिव बीएसजी इटावा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करना है, इस दौरान देशभर में विभिन्न कार्यक्रर्मों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में विभिन्न मोहल्लों के सभासदों का सहयोग मिल रहा है और इस आयोजन की उन्होंने मुक्त कण्ठ से सराहना भी की।
Comments
Post a Comment