ब्यूरो संवाददाता
इटावा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन पर विगत दिवस हुये स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी संगठन के चुनाव असंवेधानिक रूप से सम्पन्न हुये है जो कि अमान्य है।
राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार (रजिस्टर्ड) के जिलाध्यक्ष निर्मल चन्द्र गुप्ता ने कहा कुछ तथाकथित लोग सेनानी परिजनों को गुमराह करने के लिये अपने निजी हित साधने के लिये फर्जी अनरजिस्टर्ड संगठन बनाये हुये है। जिसका निर्वाचन उन्ही आठ दस लोगो ने गुपचुप तरीके से कर लिया और एक दूसरे को पदाधिकारी घोषित कर दिया है। जबकि जनपद में दो सैकड़ा से अधिक सेनानी परिवार है। सेनानी परिजनों की श्रेणी में पुत्रवधु, विवाहित पोत्री, भतीजे नही आते हैं ऐसे लोगो ने मिलकर मध्यप्रदेश में निवासरत लोगो को भी पदाधिकारी बना दिया है जो कि अमान्य है।
उन्होंने बताया जब औरेया जनपद अलग हो गया है तब औरेया जनपद के सेनानी रहे परिजनों को इटावा में सेनानी परिजन की संस्था में कैसे रखा जा सकता है। सेनानी आश्रित इकबाल हाशमी ने सभी सेनानी परिजनों से अपील करते हुये कहा ऐसे संग़ठन के किसी भी पदाधिकारी को चन्दा आदि न दे। सेनानी आश्रित केवल वही व्यक्ति को माना जाता है जिसके पास जिलाधिकारी द्रारा निगर्त आश्रित प्रमाण पत्र हो।
Comments
Post a Comment