ब्यूरो संवाददाता
इटावा : करतब एवं जन अधिकार आंदोलन बैनर तले शहर की नई बस्तियों में जल भराव को लेकर सह संयोजक दीपक राज के नेतृत्व में चल रहे हस्ताक्षर अभियान की टीम जब पक्का बाग के गुरु नानक कोल्ड स्टोर के पीछे बस्सी नई बस्ती गोकुलधाम पहुंची तो यहां के निवासियों ने जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए नाला बनवाने का सुझाव दिया
बस्ती के अरविंद कुमार शुक्ला, महेश प्रसाद, नाथूराम शर्मा, संजीव कुमार शुक्ला, अशोक कुमार, विशाल प्रताप, रविंद्र कुमार, मनोज दुबे आदि लोगों ने बताया कि जब तक यहां नाले का निर्माण नहीं करवाया जाता तब तक यहां होने वाली जल भराव की समस्या समाप्त नहीं हो सकती इन लोगों ने आगे कहा कि यदि आप लोगों की टीम साथ दे तो हम इसके लिए आंदोलन करने के लिए तैयार है। इससे पता चलता है की नाले की मांग को लेकर यहां के लोग काफी उत्तेजित हैं।
टीम के पदाधिकारी संयोजक विनोद सिंह चौहान, सचिन बीके कुलश्रेष्ठ, जिला संयोजक हेमराज आदि ने हस्ताक्षर करवाने के दौरान इस चीज को महसूस किया कि वास्तव में यहां पर नाला होना चाहिए और यहां के लोगों को आस्वस्त किया कि हम सब मिलकर इस मांग को आगे बढ़ाएंगे और पूरा करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके अतिरिक्त यहां के लोगों ने यह भी कहा कि खाली पड़े प्लाटों में यहां हमेशा पानी भरा रहता है जिससे जल जनित बीमारियों के फैलने की आशंका सदैव लोगों को सताती रहती है क्योंकि मच्छरों का प्रकोप सदा बना रहता है साथ ही बीमारियां बुखार मलेरिया डेंगू आदि संक्रामक रोग फैलते भी रहते हैं।
Comments
Post a Comment