Etawah News: तीन दिवसीय जैन युवा संस्कार जागृति शिक्षण शिविर का होगा आयोजन, जैन दर्शन के प्रसिद्ध विद्वानों का होगा समागम
ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर : नगर वासियों के पुण्य से जैन धर्म को गहराई से रसास्वादन करने का अपूर्व अवसर नगर में आया है। देश-विदेश में अपनी मार्मिक व सरल शैली के लिए विख्यात बाल ब्रह्मचारी पं. सुमतप्रकाश जी "खनियाधाना" का आगमन नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में आगामी 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक जैन युवा संस्कार जागृति शिक्षण शिविर में हो रहा है। जिसमें उनके अलावा अनेकों विद्वान इस शिविर में पधार रहे हैं।
शिविर के दौरान अभिषेक, पूजन, स्वाध्याय, प्रवचन, सामूहिक क्लास के साथ-साथ स्मार्ट क्लास का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाल ब्रह्मचारी पं. सुमतप्रकाश जी, चर्चित जी के अलावा और विद्वानों द्वारा भी सहभागिता की जाएगी। आपको बताते चलें बाल ब्रह्मचारी पं. सुमत प्रकाश जी का नगर में एक दशक बाद आगमन हो रहा है जिसे लेकर समस्त जैन समाज उत्साहित है। इस शिविर में नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र से भी काफी संख्या में जैन अनुयायियों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है जिससे आयोजक एवं व्यवस्थापक शिविर की तैयारी में जुटे हुए हैं।
Comments
Post a Comment